भारत व यूएई के मजबूत होते संबंध- स्वदेश (18 अगस्त 2023)
भारत व यूएई के संबंधों की सबसे मजबूत कड़ी अप्रवासी भारतीय है , जो यूएई की लगभग एक करोड़ की जनसंख्या में सर्वाधिक 27.49 प्रतिशत हैं (जनसंख्या 2023) और यूएई की अर्थव्यवस्था के लिए रीढ़ की हड्डी बने हुए हैं। भारत को खाड़ी देशों से विदेशी मुद्रा का स्रोत भी यहीं लोग है तथा पूरी दुनिया में बसे भारतीयों में सर्वाधिक पैसा अमेरिका के बाद यूएई से भेजे जाते है। अबु धाबी में भारत का आईआईटी-दिल्ली कैंपस खलने जा रहा है तथा जनवरी 2024 से पाठ्यक्रम भी शुरू हो जाएगा। https://www.swadeshnews.in/clip-preview/1931WW5nsrVmUWRqC4YNJ7Ju5OwjqaQw01Xj5528713 भारत व यूएई के मजबूत होते संबंध https://www.swadeshnews.in/special-edition/strong-relations-between-india-and-uae-873588 ताजा समाचारों से जुड़े रहने के लिए डाउनलोड करें स्वदेश ऐप - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ally.swadesh भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के संबंध गहरे , ऐतिहासिक और सांस्कृतिक है , तथा इनमें सभ्यतागत समानताओं के...