इजराइल- फिलिस्तीन संघर्ष- फरवरी 2024 (हिंदी विवेक)
द्विराष्ट्र समाधान के मार्ग में अब रोड़े उत्पन्न हो गए है। सहअस्तित्व एवं सहिष्णुता की धारणा विफल हो गई है। इस्लामिक जगत के अधिकतर देश इजराइल और यहूदी जाति के अस्तित्व को समाप्त कर देना चाहते है। इजराइल के पास भी अपने अस्तित्व को बचाए रखने और आत्मरक्षा हेतु लड़ने के अलावा कोई चारा नहीं है। इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष की शुरुआत 07 अक्तूबर 2023 को हमास के द्वारा गाजा से इजराइल के विरुद्ध हमले से शुरू हुई, जिसमें इजराइल का लंबे समय से चला आ रहा सुरक्षा सिद्धांत ध्वस्त हो गया और लगभग 1400 इजराइली मारे गए तथा महिलाओं व बच्चों सहित कई इजराइली सैनिकों और नागरिकों को गाजा पट्टी में बंधक बना लिया गया। हमले की मूल आकांक्षा इजराइल को नुकसान पहुंचाना और यहूदी राज्य को कमजोर करना था, जिसका अंतिम युद्ध उद्देश्य संभवतः इजराइल का विनाश और गाजा में हमास की सत्ता बनाए रखने की है। इसके लिए हमास कूटनीतिक, आर्थिक, राजनीतिक और सैन्य रूप से पूरा प्रयास करने में अपने अस्तित्व को महत्वपूर्ण मानता है। इसलिए हमला ऐसे समय हुआ जब इजराइल के आंतरिक राजनीतिक संकट जिसमें प्रधान मंत्री बें...