हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन पर नियंत्रण (26 मई 2022)- स्वदेश ग्वालियर समूह

आईपीईएफ के माध्यम से हिंद-प्रशांत क्षेत्र विश्व में आर्थिक वृद्धि की नई धुरी के रूप में उभरने वाला है , जिसमें भारत की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। हिंद-प्रशांत महासागरीय क्षेत्र में शदियों से भारत के व्यापारिक गतिविधियों के केंद्र रहे हैं। जहां आज हिंद-प्रशांत क्षेत्र विश्व व्यापार की 75 प्रतिशत वस्तुओं गमन का मार्ग निर्धारित करता है। हिंद-प्रशांत क्षेत्र में 38 देश है जिनका विश्व जीडीपी में 60 प्रतिशत की हिस्सेदारी है तथा विश्व की आधे से अधिक 4.3 अरब जनसंख्या रहती है , जो एक ठोस विकल्प के रूप में चीन के निरन्तर बढ़ते विस्तारवादी उद्देश्यों को संतुलन ही नहीं बल्कि नियंतित भी करेगा। https://www.swadeshnews.in/full-page-pdf/epaper/pdf/gwalior/2022/05/26/gwalior/7580 स्वदेश- ग्वालियर समूह 👆 म0प्र0 ( भोपाल, जबलपुर, सागर, रायपुर, बिलासपुर) 👇 दक्षिण भारत- कर्नाटक व तमिलनाडु👇 स्वतंत्र वार्ता- तेलंगाना व आंध्र प्रदेश 👇 जनपथ समाचार- सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल) 👇 पूर्वञ्चल प्रहरी- गुवाहाटी व जोरहाट (असम) ...