Posts

Showing posts from February, 2025

ट्रंप के फैसलों का प्रभाव, हस्तक्षेप, राष्ट्रीय सहारा (01.02.2025)

Image
ट्रम्प का प्रवासियों के लिए लिया गया यह निर्णय अमेरिका के लिए लाभदायक नहीं लगता है। कुशल श्रम गतिशीलता को अप्रवासन से स्पष्ट रूप से अलग करने की आवश्यकता है। कई विकसित अर्थव्यवस्थाओं में बढ़ती जनसांख्यिकी और प्रतिभा की कमी के साथ, व्यवसायों को नवाचार को बढ़ावा देने के लिए वैश्विक प्रतिभा तक पहुंच होनी चाहिए। कुशल अप्रवासी सिर्फ़ नौकरियां वाली जगह ही नहीं भरते, वे उन्हें बनाते भी हैं। वे स्टार्टअप शुरू करते हैं, पेटेंट दाखिल करते हैं और नवाचार को बढ़ावा देते हैं, जिससे अमेरिकी रोज़गार की नींव मजबूत होती है।  डोनाल्ड ट्रम्प के राजनीतिक पुनरुत्थान से केवल अमेरिकी राजनीति ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण विश्व में उथल-पुथल मच गया है। ट्रंप के कई फैसले जिसमें 6 जनवरी, 2021 को कैपिटल हिल हिंसा में शामिल 1,500 लोगों की माफी, पेरिस समझौते व विश्व स्वास्थ्य संगठन से अमेरिका के बाहर निकलने, अमेरिका को नुकसान पहुंचाने वाले अप्रवासियों को फांसी की व्यवस्था करने तथा थर्ड जेंडर का दर्जा खत्म करने जैसे निर्णय लिए है। इसके साथ ही कनाडा व मेक्सिको पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने, अमेरिकी डॉलर को कमजोर करने के...